बाबासाहेब थे इसलिए
-Dr.Dilip Girhe
बाबासाहेब थे इसलिए
हम लोग पढ़ रहे हैं
लिख रहे हैं
बोल रहे हैं
प्रतिरोध कर रहे हैं
अपने हक़ मांग रहे हैं
मतदान कर रहे हैं
विद्यार्थी बन रहे हैं
शोधार्थी बन रहे हैं
शिक्षक बन रहे हैं
प्रोफेसर बन रहे हैं
पुलिस इंस्पेक्टर बन रहे हैं
तहसीलदार बन रहे हैं
पुलिस अधीक्षक बन रहे हैं
वाइस चांसलर बन रहे हैं
जिलाधिकारी बन रहे हैं
सरपंच बन रहे हैं
विधायक बन रहे हैं
सांसद बन रहे हैं
मुख्यमंत्री बन रहे हैं
प्रधानमंत्री बन रहे हैं
राष्ट्रपति बन रहे हैं
अपनी संस्कृति बचा रहे हैं
क्योंकि बाबासाहेब ने
हमें विश्व का सर्वरोत्कृष्ट
भारतीय संविधान दिया हैं
बाबासाहेब को हूल जोहार...
1 टिप्पणी:
Very Nice
एक टिप्पणी भेजें