भारत में आदिवासी समूह पाए जाने वाले प्रमुख चार क्षेत्र
(Four major tribal group areas found in India)
उत्तरपूर्वीय क्षेत्र:
उत्तरपूर्वीय क्षेत्र में मुख्य रूप से ब्रह्मपुत्र एवं यमुना नदी के पहाड़ी प्रदेशों में गुरूंग, लेपचा, आका, गारो, खासी, कुकी, लिम्बू, डाफका, अबोर, मिरी, मिशमी, सिंग्पी, मिकिर, कवारी, नाग, लुशाई, चकमा आदि आदिवासी समूह रहते हैं।
मध्य क्षेत्र :
इस क्षेत्र के अंतर्गत पाये जाने वाले आदिवासी समूह संताल, गोंड, मुंडा, उराँव, हो, भूमिज, खड़िया, बिरहोर, जुआंग, खोंड, सवरा, कमार, भील, आंध, बैगा, कोरकू आदि आदिवासी समूह रहते हैं।
पश्चिमी क्षेत्र :
इस क्षेत्र के अंतर्गत पाये जाने वाले आदिवासी समूह भील, कातकरी और ठाकुर आदि आदिवासी समूह रहते हैं।
दक्षिण:
यह भाग गोदावरी से लेकर कन्याकुमारी तक माना जाता है। इस क्षेत्र के अंतर्गत प्रमुखता से चेंचू, कोंडा, रेड्डी, राजगोंड, कोया, कोलाम, कोटा, कुरूम्बा, बडागा, टोडा, काडर, मलायन, उराली, मुशुवन, कनिकर आदि जनजातीय समूह रहते हैं।
ब्लॉग से जुड़ने के लिए निम्न ग्रुप जॉइन करे...
1 टिप्पणी:
Thanks for this Important Information.
एक टिप्पणी भेजें