भोट आदिवासी समुदाय की वैशिष्ट्य
-तिब्बत प्रांत के नीचे भारत के उत्तर सीमा पर जहाँ बारह महीने बर्फबारी होती है यहाँ के घने जंगलों में रहने वाला भोट आदिवासी समुदाय है.
-यह समुदाय बकरियाँ चराने का काम करता है.
-इनकी प्रमुख समस्या खाने की है क्योंकि यहाँ पर बारह महीने बर्फबारी होने के कारण यहाँ के जमीन पर कोई भी फसल, सब्जी या फल नहीं उगते है. इतनी समस्याएं होने के बाद भी यह समुदाय यहाँ पर रहता है.
-यह समुदाय लकडियों का तंबू लगाकर वहां पर रहता है. ये लोग शिव की पूजा करते हैं.
संदर्भ:
गोकुलदास मेश्राम, आदिवासी सिंधुसंस्कृतीचे वारसदार व त्यांचा धम्म
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें