मंगलवार, 19 मार्च 2024

उलगुलान एक प्रतीक है (आदिवासी काव्य लेखन) Ulgulan Ek Pratik Hai .. Aadiwasi kavita


 

 उलगुलान एक प्रतीक है

                                -डॉ.दिलीप गिऱ्हे 

उलगुलान मुंडारी भाषा का प्रतीक है
उलगुलान यह मुंडा आदिवासी के विद्रोह का प्रतीक है
उलगुलान यह आंदोलन का प्रतीक है
उलगुलान यह नेतृत्व का प्रतीक है
उलगुलान यह बिरसा के तीर धनुष का प्रतीक है
उलगुलान यह हजारों आदिवासियों के संगठन का प्रतीक है
उलगुलान यह आदिवासियों के जीत के प्रतीक है
उलगुलान यह अंग्रेजी से के डर का प्रतीक है
उलगुलान यह जलती हुई मशाल का प्रतीक है
उलगुलान यह अन्याय के ऊपर न्याय की जीत का प्रतीक है
उलगुलान यह आज प्रत्येक आदिवासियों के अन्याय-अत्याचार के विरोध का प्रतीक है
उलगुलान यह  जल, जंगल और जमीन बचाने का प्रतीक है।

4 टिप्‍पणियां:

sgajanan13 ने कहा…

बहुत बढ़िया

More A. B ने कहा…

बहुत बढ़िया

Sukanya D. Girhe ने कहा…

Bahut badhiya sir ji

Nikeah pralhadrao kurkute ने कहा…

प्रेरणा दाऐ वक्तव्या