फ़र्क समझो...
-Dr.Dilip Girhe
हमें समझना हैं विज्ञान और अंधविश्वास में फ़र्क
विज्ञान और अंधविश्वास में बहुत अंतर हैं
विज्ञान दुनिया पर आए हुए संकटों को बचाता है तो
अंधविश्वास दुनिया पर आए हुए संकटों को बढ़ता है
क्योंकि विज्ञान में सच्चाई होती है
अंधविश्वास में पीढ़ी दर पीढ़ी ब्रेनवॉश होता है
इसीलिए लोग ज़्यादा अंधविश्वास को मानते हैं
किंतु विज्ञान को नहीं मानते हैं
जब किसी भी व्यक्ति को अपनी मौत सामने दिखती है
तो वह व्यक्ति थोड़ा बहुत विश्वास विज्ञान पर करता है।
इसीलिए फर्क समझाना आवश्यक है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें