कोरवा आदिवासी समुदाय के देवी-देवता एवं उनकी पूजा करने का मुख्य उद्देश्य
कोरवा आदिवासी समुदाय प्रकृति पूजक है| जीववाद में इनका मुख्य विश्वास रहा है| प्रकुति में वास करने वाले सभी जीव-जन्तुओ पर इनकी आस्था है| इनका कहना है कि यदि इन जीवात्माओं को पूजा नहीं गया तो वे हानि पहुचाते हैं| 'सिंगबोंगा' इनका प्रमुख सर्वशक्तिमान देवता है| 'सिंगबोंगा' को 'सूर्य' कहा जाता है| इसके साथ ही इनके प्रमुख देवी-देवता निम्नलिखित हैं-
देवी-देवता पूजा करने का मुख्य कारण
सिंगबोंगा सूर्य सभी की भलाई के लिए
इंद्र अच्छी बारिश होने के लिए
धरती माई फसल अच्छी उगाने के लिए
महादेव-पार्वती सभी की भलाई के लिए
डिहवा गाँव की भलाई के लिए
रक्सेल गाँव एवं मवेशियों की भलाई के लिए
दरहा बुरी आत्माओं से बचाने के लिए
चांडी परिवार की भलाई के लिए
सोखा परिवार की भलाई के लिए
गोरया परिवार की भलाई के लिए
सतबहिनी परिवार की भलाई के लिए
1 टिप्पणी:
बढ़िया जानकारी है
एक टिप्पणी भेजें