शुक्रवार, 22 मार्च 2024

मलाना आदिवासी समुदाय की वैशिष्ट्य ( Malana Aadiwasi Samuday ki vaishishtya)

 मलाना आदिवासी समुदाय की वैशिष्ट्य 




-हिमाचल प्रदेश के 'कुल्लू' प्रदेश में  रहनेवाला समुदाय है.

-यहाँ पर इनके २५० से अधिक परिवार रहते हैं.

-उनके रहन-सहन से ये सिंधु प्रांत के मोहेंजोदड़ो एवं हडप्पा शहर के वंशज माने जाते हैं.

-उनका रहन-सहन, भाषा, वेशभूषा अलग-अलग है

-हड़प्पा और मोहोंजोदडों के उत्खनन में प्रजातांत्रिक न्तया व्थ्ययवस्था के संदर्भ मिले हैं इसीलिए उनको सिंधु संस्कृति के वंशज कहा जाता है

-यह समुदाय कंदमूल खाकर जीवन जीता है

-ये शिव की पूजा करते हैं. उनके पर्व त्योहार हिंदू संस्कृति से अलग है. इस समुदाय के लोग हिंदू देव-देवता को नहीं मानते हैं.

उनकी भाषा द्रविड़ वंश की है. यानि की यह द्रविड़ वंश के अनार्य लोग है.

संदर्भ-

गोकुलदास मेश्राम-आदिवासी सिंधुसंस्कृतीचे वारसदार व त्यांचा धम्म .सुगावा प्रकाशन पुणे 


-