गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

दिनांक ६ अप्रैल २०२४ को योगदा सत्संग महाविद्यालय में आदिवासी साहित्य पर व्याख्यान संपन्न



 दिनांक ६ अप्रैल २०२४ को योगदा सत्संग महाविद्यालय में आदिवासी साहित्य पर व्याख्यान संपन्न 

 झारखंड/रांची- 

योगदा महाविद्यालय में हिंदी विभाग की ओर से हिंदी साहित्य और आदिवासी साहित्य पर व्याख्यान संपन्न हुआ| इस व्याख्यान में आदिवासी विर्मश पर बात करने के लिए मुख्य वक्ता के रूप में आदिवासी साहित्यकार महादेव टोप्पो उपस्थित थे| उन्होंने आदिवासी विमर्श पर कहीं कुछ निम्नलिखित बातों पर बल दिया है-

  • आदिवासी विमर्श करने से आदिवासियत के विविध बिन्दुओं को समझ सकेंगे|
  • आदिवासी विमर्श से आदिवासी अपनी पूर्व जीवन शैली अपनाने में प्रोत्साहित होंगे|
  • आदिवासी विमर्श पर बात करने के लिए आदिवासी जीवन दर्शन के विविध पहलुओं को जानना जरूरी है|
  • इन सभी बातों को जब आत्मसात किया जायेगा तब वास्तविक रूप से आदिवासी विमर्श की सार्थकता बनी रहेगी| 
व्याख्यान की अन्य जानकरी के लिए न्यूज़ पढ़े 

कोई टिप्पणी नहीं: